Thursday, 16 June 2016

आज हेमंत दा का जन्मदिन है / फोटो अपनी और गीत हेमंत कुमार का --------------------------------------------------------------------------- इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के

आज हेमंत दा का जन्मदिन है / फोटो अपनी और गीत हेमंत कुमार का
---------------------------------------------------------------------------
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
-------------------------------------------
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के
दुनियाँ के रंज सहना और कुछ ना मुह से कहना
सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदलके
अपने हो या पराए, सब के लिए हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा, हरगीज ना डगमगाए
रस्ते बडे कठीन हैं, चलना संभल संभल के
इन्सानियत के सर पे, इज्जत का ताज रखना
तन मन की भेट देकर, भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के
Insaf Ki Dagar Pe ( Lyrics )
Movie : Ganga Jamuna
Music Director : Naushad
Singer(s) :Hemant Kumar
Lyricists :Shakeel Badayuni

No comments:

Post a Comment