Friday, 3 June 2016

पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए पीएम मोदी उठाने जा रहे ये बड़ा कदम !

पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए पीएम मोदी उठाने जा रहे ये बड़ा कदम !

नई दिल्ली। मोदी सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं के प्रति अपना वादा पूरा करने जा रही है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने नागरिकता कानून में प्रस्तावित संशोधन का मसौदा तैयार कर लिया है। कहा जा रहा है कि संसद अगर इस संविधान संशोधन को पारित कर देती है तो इन देशों में प्रताड़ित होने के बाद लौटे हिंदुओं को जल्द ही भारत की सिटीजनशिप मिल सकेगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी सरकार का तोहफा
नागरिकता कानून, 1955 में प्रस्तावित बदलाव भारत में रह रहे ऐसे शरणार्थियों एक कानूनी रास्ता देगा जिससे वे यहां की नागरिकता पर दावा कर सकेंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रतिकूल परिस्थितियों में रह रहे हिंदुओं के संरक्षक के तौर पर देखे जाने की मोदी सरकार की स्पष्ट चाहत इस कदम से जाहिर होती है। यह बिल इसी मानसून सेशन में संसद में पेश किया जा सकता है।
मोदी सरकार ने ऐसे शरणार्थियों के लिए कई कदम उठाए हैं
होम मिनिस्ट्री के एक अफसर के मुताबिक कैबिनेट के इस प्रपोजल का काम तकरीबन खत्म हो गया है। जल्द ही इसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल जाएगी। बता दें कि बीजेपी ने 2014 में अपने चुनावी एजेंडा में कहा था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को भारत में शरण दी जाएगी। सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने ऐसे शरणार्थियों के लिए कई कदम उठाए हैं।
मुस्लिम प्रवासियों को हतोत्साहित किया जा रहा है
एक और जहां हिंदू अल्पसंख्यकों की मदद करने का फैसला लिया गया है तो दूसरी ओर आर्थिक वजहों से बांग्लादेश से आने वाले मुस्लिम प्रवासियों को हतोत्साहित किया जा रहा है। सरकार प्रवासियों का यही वर्गीकरण सोच समझ कर रही है। हालांकि इसके खतरे भी हैं कि उस पर हिंदुत्व के अजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया जा सकता है। यह वर्गीकरण राजनीतिक अजेंडे को भी सूट करता है, खासकर तब जबकि संघ परिवार भारत को हिंदुओं का प्राकृतिक घर मानता है।
Sender: Chander Bhan (Brothers Express) Friend's of Dr. sushil Malic Delhi .

No comments:

Post a Comment