सात अरब की आबादी में ५७ मुस्लिम देशो सहित दुनिया भर में मुसलमानों की आबादी २ अरब के लपेटे में है. ३१वे ओलम्पिक में ३०१ सोने के पदक दांव पर लगे हैं, ज़रा गौर से देखना इनके हिस्से में कितने पदक आते हैं? तुर्की इरान को छोड़ दे तो बाकी पूर्व सोवियत संघ के टूटे हुए मध्य एशियाई देशों की पदक तालिका देख कर सीना फुलाने की जरुरत नहीं. देखना होगा कि सऊदी, क़तर, जार्डन, कुवैत, मिस्र,इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देशों के कितने खलीपा मैडल उठा कर लाते है ? अब तो भुखमरी गुजरे भी आधी सदी गुजर गयी लेकिन समाज का भुक्खड़पन अभी कितनी सदियों तक पीछा छोड़ेगा?
सूडान, कीनिया, अल्जीरिया, इथियोपिया जैसे देशों के खिलाड़ी जब जब नज़र पड़ते हैं तब तब सऊदी सल्तनत में छिपे देशों को खुद ब खुद शर्मसार करते हैं. इरान ने भारोत्तोलन और कुश्ती में चार पदक अब तक जीत कर सऊदी शासको को ज़लील तो कर ही दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात के पास एक पदक है, एक पूर्व सोवियत गणराज्य के बाशिंदे को नागरिकता देकर मैडल जीत लिया, उधार ही सही.
सूडान, कीनिया, अल्जीरिया, इथियोपिया जैसे देशों के खिलाड़ी जब जब नज़र पड़ते हैं तब तब सऊदी सल्तनत में छिपे देशों को खुद ब खुद शर्मसार करते हैं. इरान ने भारोत्तोलन और कुश्ती में चार पदक अब तक जीत कर सऊदी शासको को ज़लील तो कर ही दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात के पास एक पदक है, एक पूर्व सोवियत गणराज्य के बाशिंदे को नागरिकता देकर मैडल जीत लिया, उधार ही सही.
No comments:
Post a Comment