Thursday, 7 July 2016

कन्हैया कुमार बोले- कपड़ा मंत्री बनने से स्मृति ईरानी के ‘अपराध’ नहीं होंगे माफ Yes, she's killer of Rohit Vemula - the Dalit Scholar.

कन्हैया कुमार बोले- कपड़ा मंत्री बनने से स्मृति ईरानी के ‘अपराध’ नहीं होंगे माफ 


Yes, she's killer of Rohit Vemula - the Dalit Scholar. 

नई दिल्ली । जवाहल लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी पर एक बार फिर निशाना साधा है। कन्हैया ने कहा कि उनके टैक्सटाइल मंत्रालय में जाने से उनके अपराध माफ नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने नए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर से कहा है कि वे पूर्व एचआरडी मिनिस्टर की राह पर ना चलें। 

कन्हैया कुमार ने कहा, ‘हमारा आसान सवाल यह है कि एक मंत्री को दूसरे मंत्रालय में भेजने से आप कैसे न्याय सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्हें टैक्सटाइल मंत्री बनाने के बाद रोहित वैमुला केस में उनके अपराध कम कैसे हो सकते हैं। 

एफटीआईआई केस, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और जेएनयू में उनके प्रभाव से पीड़ित लोगों को अभी तक न्याय नहीं मिला है।’ साथ ही कन्हैया ने कहा कि कैबिनेट में जो बदलाव किया गया है, वह यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हुआ है। 

No comments:

Post a Comment